नई दिल्लीःद्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell of Dwarka District) ने एक विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार (Foreign drug smuggler arrested) किया है. उसके पास से लगभग 2 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत पांच करोड़ के आसपास बताई जा रही है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उत्तम नगर में दर्ज एनडीपीएस के मामले में शामिल था. वह आजकल जमानत पर रिहा था.
डीसीपी ने बताया कि इसे एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल अश्विनी, संदीप, लेडी हेड कांस्टेबल सोनू और कांस्टेबल मुकेश आदि की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. हेरोइन के साथ साथ दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है, जो तस्करी के दौरान इस्तेमाल किया जाता था.
हेरोइन के साथ विदेशी ड्रग तस्कर गिरफ्तार पुलिस के अनुसार, इनके बारे में एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिलने पर हस्तसाल विहार इलाके में नारकोटिक्स सेल की टीम ने छापा मारा और फिर वहां से इसे दबोचने में कामयाब हुई. वहां पर तलाशी में वाइट कलर के पॉलिथीन में हेरोइन बरामद की गई. जांच के बाद हेरोइन की पुष्टि भी हो गई. आगे की पूछताछ के बाद और छानबीन पुलिस टीम कर रही है.
वहीं, द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस टीम (Anti Auto Theft Squad Police Team) ने ऑटो लिफ्टरों और रिसीवरों के एक ऐसे सिंडिकेट का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ दो पहिया वाहन ही नहीं बल्कि बड़ी गाड़ियों जैसे कि ट्रकों को भी चुरा लेते थे और फिर चोरी के वाहनों को अपने वेयर हाउस में ले जाकर उसकी कटिंग कर पार्ट्स को अलग कर बेच देते थे.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार, दिलबाग सिंह उर्फ जोगी और जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है. ये मोहन गार्डन और विकासपुरी इलाके के रहने वाले हैं. प्रमोद ट्रांसपोर्टर है और वो ही कटिंग किए हुए पार्ट्स को अपने लोडिंग गाड़ी में डाल कर वेयर हाउस से रिसीवरों के शॉप तक पहुंचता था.
ये भी पढ़ेंः कोल्ड ड्रिंक्स में नशीली दवा पिलाकर किया बेहोश, 60 हजार कैश और मोबाइल लेकर फरार
दिलबाग और जितेंद मायापुरी में ऑटो पार्ट्स की शॉप चलाता है और चोरी के वाहनों के पार्ट्स को अपनी दुकानों में बेचता था. इनके कब्जे से चोरी की दो आयशर ट्रक, एक बोलेरो लोडिंग व्हिकल, 11 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, एक आयशर ट्रक के इंजन और अन्य पार्ट्स और आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने द्वारका और आसपास के जिले के अलग-अलग थानों के 14 मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है.