नई दिल्ली:राजधानी के द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन की तस्करी मामले में एक और विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 300 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह ड्रग तस्कर, ड्रग्स बेचने वाले अन्य लोगों को फाइन क्वालिटी का हेरोइन उपलब्ध कराता था. यह भी बताया जा रहा है कि इसे ड्रग्स बेचने वालों का बैकबोन माना जाता था.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्षधन ने बताया कि, गिरफ्तार ड्रग तस्कर की पहचान 48 वर्षीय नामदी पीटर उग्वेगबुलेम के रूप में हुई है. इसे एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल दिनेश, लोकेंद्र, संदीप, सुशील, अजय और कांस्टेबल शिवराम की टीम ने ट्रैप करने में कामयाब हासिल की है. पिछले दिनों भी नारकोटिक्स सेल ने एक विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया था. टीम ने उससे ढाई करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद की थी. इसी मामले में आगे छानबीन करती हुई पुलिस इस ड्रग तस्कर तक पहुंचने में कामयाब हुई है.