नई दिल्ली:आज देशभर में गणतंत्र दिवस की परेड के साथ-साथ किसानों की ट्रैक्टर रैली भी निकलेगी. ऐसा इतिहास में पहली बार होगा. वहीं नजफगढ़ स्थित झड़ौदा बॉर्डर पर किसानों द्वारा निर्धारित समय से पहले ही ट्रैक्टर परेड शुरू कर दी गई है. ऐसे में किसी भी तरह की कोई हिंसक झड़प या घटना ना हो, इसके लिए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
एक तरफ किसान तो दूसरी तरफ जवान
यहां पर काफी संख्या में लगातार किसान ट्रैक्टर पर नारेबाजी करते हुए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ द्वारका डीसीपी नजफगढ़ एसीपी, नजफगढ़ एसएचओ और बाबा हरिदास नगर एसएसओ काफी संख्या में सुरक्षा बल के साथ मौजूद है.