दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर द्वारका पुलिस ने की कार्रवाई - दिल्ली पुलिस की खबर

अतिक्रमण अभियान के तहत दिल्ली पुलिस आए दिन, नो पार्किंग जोन में भी गाड़ियां पार्क करने वाले लोगों का चालान काट रही है. साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 16, 2020, 8:58 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले में अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए द्वारका जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मिलकर एक अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस आए दिन, नो पार्किंग जोन में भी गाड़ियां पार्क करने वाले लोगों का चालान काट रही है. वहीं मना करने के बाद भी दुकान लगाने वाले रेहड़ी और पटरी वालों की रेहड़ी और उनका सामान जब्त कर रही है.

सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर द्वारका पुलिस ने की कार्रवाई


लोगों का काटा जा रहा चालान

इसी क्रम में आज जिला पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नजफगढ़ रोड पर नो पार्किंग जोन में पार्किंग करने वाले कई लोगों का चालान काटा है. वहीं कुछ लोगों का सामान भी जब्त कर लिया है.


दुकानदारों पर भी लिया एक्शन

वहीं इस रोड पर जिन-जिन दुकानदारों ने अपने साइन बोर्ड सड़क पर लगा रखे थे. उस जगह को भी खाली करवाया और बिना लाइसेंस सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले लोगों पर सख्त एक्शन लिया ताकि अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा ना मिले.

दिल्ली पुलिस

पूरे जिले में चलाया जा रहा यह अभियान

पुलिस के अनुसार यह अभियान पूरे द्वारका जिले में चलाया जा रहा है ताकि सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या को खत्म किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details