दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: पेट्रोलिंग के दौरान नाबालिग सहित पकड़े गए चार शराब तस्कर - डीसीपी एंटो अल्फोंस

द्वारका पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में तीन तस्करों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार, ओमपाल और राधेश्याम के रूप में हुई है. वहीं एक नाबालिग है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

dwarka police caught for liquor smugglers including a minor
द्वारका शराब तस्कर

By

Published : Aug 3, 2020, 3:55 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान शराब तस्करी करने वाले तीन तस्करों और उनके एक नाबालिग साथी को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से अवैध शराब के 1050 क्वार्टर, 24 बोतल व्हिस्की और वारदात में इस्तेमाल किए जा रहे एक टेंपो को जब्त किया है.

द्वारका पुलिस ने नाबालिग सहित चार शराब तस्कर पकडे़

डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार 15 अगस्त के मद्देनजर द्वारका जिला पुलिस लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में द्वारका साउथ एसएचओ की देखरेख में पेट्रोलिंग कर रहे हेड कॉन्स्टेबल सूरज और कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने द्वारका सेक्टर 6 और 7 की रेड लाइट पर एक टेंपो को देखा, जिसमें चार व्यक्ति बैठे हुए थे.

टेंपो का पीछा कर चारों को पकड़ा

हेड कॉन्स्टेबल सूरज को इस पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने टेंपो रोकने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर सभी पकड़ लिया. जब टेंपो की तलाशी ली, तो उसमें से अवैध शराब के 1050 क्वार्टर और 24 बोतल व्हिस्की बरामद हुई.

वहीं पूछताछ के दौरान इनकी पहचान दिनेश कुमार, ओमपाल और राधेश्याम के रूप में हुई है. पुलिस ने इन तीनों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इनके चौथे नाबालिग साथी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details