दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0: पुलिस बाइक पेट्रोलिंग टीम तैयार, वारदातों पर कड़ी नजर

लॉकडाउन में स्नैचिंग की वारदातों को रोकने और नियमों का पूरी तरीके से पालन कराने के लिए द्वारका पुलिस ने पेट्रोलिंग टीम की तैनाती की है. ये टीम दिन-रात कानून व्यवस्था को बनाए रखने का काम कर रही है.

dwarka police bike patrolling on duty in delhi during lockdown
द्वारका पुलिस बाइक पेट्रोलिंग टीम तैयार

By

Published : May 28, 2020, 9:21 AM IST

Updated : May 28, 2020, 1:10 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिले में लॉकडाउन के दौरान स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को रोकने और लॉकडाउन को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए द्वारका पुलिस ने बाइक पेट्रोलिंग टीम की तैनाती की है. जो दिन-रात विभिन्न इलाकों में घूमकर सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखती है.

पुलिस बाइक पेट्रोलिंग टीम तैयार
2-2 की टीम बनाकर तैनात स्टाफ

द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि पूरे जिले में 14 बाइक पेट्रोलिंग स्टाफ तैनात किए गए है. जिसमे पुलिस जवान अलग-अलग बाइक पर 2-2 की टीम बनाकर दिए गए इलाके में पेट्रोलिंग करते है. इसके अलावा पेट्रोलिंग के दौरान किसी भी तरह की घटना या वारदात होने पर जल्द से जल्द संबंधित थानों को भी सूचित करते हैं.

शिफ्ट में 24 घंटे पेट्रोलिंग

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि यह बाइक पेट्रोलिंग टीम सीधा डिस्ट्रिक्ट लाइन के जरिए संचालित की जाती है. जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में अपनी ड्यूटी करती है.

पकड़े गए 2 चोर

एडिशनल डीसीपी ने यह भी बताया कि बाइक टीम ने अब तक ऐसे दो मामलों को सुलझाया है, जिसमें एक द्वारका साउथ थाना इलाके में एक चोर पकड़ा गया है, वही दूसरे मामले में भी एक वाहन चोर पकड़ा गया है.

Last Updated : May 28, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details