दिल्ली

delhi

लॉकडाउन: अपार्टमेंट्स में भी अनाउंसमेंट कर रही द्वारका पुलिस

By

Published : May 10, 2020, 12:29 PM IST

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के निर्देश पर एसीपी द्वारका राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका नॉर्थ थाने के एसएचओ संजय कुंडू की टीम अलग-अलग सोसायटी में जाकर अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रही है.

dwarka police aware through announcement
अपार्टमेंट्स में द्वारका पुलिस कर रही लोगों को जागरूक

नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. इसी बीच डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के निर्देश पर एसीपी द्वारका राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका नॉर्थ थाने के एसएचओ संजय कुंडू की टीम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग सोसायटी में जाकर लोगों को लॉकडाउन को लेकर जागरूक कर रही है. साथ ही ये हिदायत भी दे रही है कि लोग सतर्क और सुरक्षित रहें, बेवजह घर से बाहर ना निकले.

अलग-अलग अपार्टमेंट्स में द्वारका पुलिस कर रही लोगों को जागरूक

एसएचओ संजय कुंडू के अनुसार राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसको लेकर अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसीलिए ऐसे लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस उनपर कानूनी कार्रवाई भी कर रही है.

पदाधिकारियों से बातचीत जारी

संजय कुंडू ने बताया कि उनकी पुलिस टीम इस क्रम में उनके थाना क्षेत्र के अंदर आने वाली सभी सोसायटी में जाकर वहां के पदाधिकारियों और अन्य लोगों से बातचीत करने के साथ-साथ अनाउंसमेंट कर रही है. बता दें कि आज पुलिस टीम ने राजस्थान अपार्टमेंट, हम सब अपार्टमेंट, ऐश्वर्या में अपार्टमेंट, डीपीएस अपार्टमेंट, संचार विहार अपार्टमेंट, रत्नाकर अपार्टमेंट और बद्रीनाथ अपार्टमेंट में अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details