नई दिल्ली: फायरकर्मी सिर्फ आग की घटनाओं में मौके पर पहुंचकर आग नहीं बुझाते, बल्कि जानवरों आदि की जान भी बचाते हैं. हालांकि फिलहाल जो मामला सामने आया है उसमें नाले में फंसे कुत्ते को बाहर निकालना फायरकर्मी के लिए महंगा साबित हुआ. दरअसल दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक फायरकर्मी ने नाले में फंसे कुत्ते को बाहर निकाला, लेकिन उसी कुत्ते ने फायरकर्मी को हमला करके घायल कर दिया. फायरकर्मी के चेहरे पर 23 टांके लगे हैं.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि, शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे डाबड़ी इलाके स्थित एक नाले में कुत्ते के गिरने की सूचना मिली थी. इस पर जनकपुरी फायर स्टेशन से टीम वहां पहुंची और उस कुत्ते को नाले से सही सलामत बाहर निकाला. हालांकि उसी कुत्ते ने फायरमैन पर हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर कई जगह जख्म हो गया. इसके बाद घायल फायरकर्मी वेद प्रकाश को तुरंत नजदीकी दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि पूरी तरह ठीक होकर ड्यूटी पर आने में फायरकर्मी को एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है.