नई दिल्ली:दिल्ली में बढ़ती ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा नजफगढ़ साईं बाबा मंदिर के पास रैन बसेरा बनवाया गया. जिसमें फुटपाथ पर रहने वाले लोग आराम से सो सकें और ठंड से अपना बचाव कर सकें. लेकिन रैन बसेरा में रहने वाले लोगों की सरकार से मांग है कि यहां एक और रैन बसेरा का निर्माण करवाया जाए.
केवल 10 बेड होने की वजह से सोने में होती है परेशानी
रैन बसेरा मेरे रहने वाले लोगों को कहना है कि 31 दिसंबर से उन्हें साईं बाबा मंदिर के पास बने रैन बसेरा में रहने की सुविधा मिली है. यहां खाने-पीने और सोने का बेहतर इंतजाम है. जिसकी वजह से वह ठंड से अपना बचाव कर पा रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर उनका कहना है कि अभी भी ऐसे बहुत लोग हैं जिन्हें फुटपाथ पर सोते हुए ठंड और बारिश की समस्या झेलनी पड़ रही है. क्योंकि इस रैन बसेरा में केवल 10 बेड हैं जबकि फुटपाथ पर सोने वाले लोगों की संख्या अधिक है.