यह कार्यक्रम ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्ट में रखा गया, जिसमें स्कूली बच्चों के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसी दौरान स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी ट्रैफिक नियमों को भी दिखाया.
दिखाए नुक्कड़ नाटक
नुक्कड़ नाटक के जरिए वे यह भी बता रहे थे कि गाड़ी चलाते समय किस तरह हेलमेट लगाना आवश्यक होता है और साथ ही नशे की हालत में कभी ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए. 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को ड्राइविंग नहीं करना चाहिए और भी कई प्रकार के नुक्कड़ नाटक दिखाए गए. साथ ही स्कूली बच्चों ने ट्रैफिक के नियमों को लेकर कई प्रकार के मॉडल भी बनाए, जिसके माध्यम से वे ट्रैफिक के सिग्नल के बारे में जानकारी बता रहे थे और मॉडल के बारे में पुलिस ने कई प्रकार के बच्चों से सवाल-जवाब भी किए.