दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस का स्पेशल अभियान 'ऑपरेशन तलाश', एक साल में ढूंढ निकाले 500 गुमशुदा

दिल्ली पुलिस गुमशुदा लोगों को ढूंढने के लिए पिछले एक साल से ऑपरेशन तलाश नाम से एक सर्च अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस ने अब तक 14 राज्यों से कुल 500 लोगों को ढूंढ चुकी है.

दिल्ली पुलिस का स्पेशल अभियान ऑपरेशन तलाश
दिल्ली पुलिस का स्पेशल अभियान ऑपरेशन तलाश

By

Published : Nov 29, 2022, 7:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन तलाश के नाम से चल रहे स्पेशल अभियान के तहत गुमशुदा लोगों की तलाश करती है. पिछले साल नवंबर में शुरू किए गए इस अभियान के तहत अब तक लगभग 500 लोगों को ढूंढकर उनके परिवार वालों से मिला चुकी है. डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर विनोद वालिया की देखरेख में जिला लेवल पर अलग से टीम बनाई गई है. पहले 4 टीम काम कर रही थी, बाद में हमने 7 टीमें तैयार कर दी. एक नवंबर 2021 को ऑपरेशन तलाश अभियान की शुरुआत की थी और अब तक लगभग 500 बूढ़े, बच्चे, महिलाएं, लड़कियां सबको टीम ढूंढ चुकी है.

डीसीपी ने बताया कि इसके लिए हमारी टीम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के साथ-साथ आसाम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल और कर्नाटका तक जाकर गुमशुदा को ढूंढकर दिल्ली ला चुकी है. फिर उनके परिवार वालों तक पहुंचा चुकी है. हमारा यह अभियान आगे भी जारी है.

दिल्ली पुलिस का स्पेशल अभियान ऑपरेशन तलाश
20 साल के अनट्रेस डाटा का रिव्यू करके हुई शुरुआत विनोद वालिया ने बताया कि जब डीसीपी ने इस अभियान की शुरुआत की तो उनके निर्देश पर हमने 20 साल के अनट्रेस डाटा को रिव्यू किया. उस पर पूरी तरीके से स्टडी करने के बाद हमने फिर इसकी शुरुआत की. इसमें हम लोग कई बातों पर खासकर ध्यान देते हैं. गुम हुए शख्स का फैमिली बैकग्राउंड क्या है, फ्रेंड्स कैसे हैं, पड़ोसी कैसा है, जो गुम हुए उसके गुम होने का तरीका क्या है? लोकल इंटेलिजेंस, टेक्निकल सर्विलांस की भी मददइसके बाद हमारी टीम लोकल इंटेलिजेंस के अलावा अस्पताल, सराय की तलाश के साथ-साथ मैसेज, सोशल मीडिया, जनरल मीडिया तक अपनी छानबीन को जारी रखती है. टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद लेकर गुमशुदा को ढूंढने में पूरा अफर्ट करती है, जिसकी वजह से हमें एक साल में इतने लोगों तक पहुंचने में काफी मदद मिली है. अब तो दूसरे इलाके से भी आकर लोग अपने परिवार के गुमशुदा सख्स के बारे में जानकारी देने लगे हैं.

ये भी पढ़ें:सुकेश का नया आरोप, सिसोदिया और जैन के नंबर से परिवार को मिल रही है धमकियां

पिता की कोविड से मौत, घर से निकल गया था बेटा

टीम की शुरुआत छावला इलाके से लापता 15 साल के एक नाबालिग लड़के के लापता होने की जांच से शुरू हुई थी. 10वीं का छात्र साइकिल से बिना बताए घर से निकल गया था. उसने मोबाइल और लैपटॉप घर पर ही छोड़ दिया था. उसके पिता की कोरोना में डैथ हो गई थी, जिसके बाद वह इस तरह की कदम उठाया.

जब इसकी जानकारी ऑपरेशन तलाश की टीम को मिली, तो टीम ने उसके मोबाइल और लैपटॉप की जांच की. पता चला कि वो अध्यातम की तरफ जाता दिख रहा है. पुलिस टीम सीसीटीवी की जांच करती हुई बाड़ा हिन्दू राव इलाके तक पहुंची, यहां से हरिद्वार तक गई. वहां फुटेज मिला और आखिरकार डोर टू डोर वेरिफिकेशन करने पर एक चाय वाले से पता चला कि वह लड़का सुबह नाश्ता करके यहां से आगे गया है. पुलिस उसे वहीं आगे जाकर उसे ढूंढ लिया. पता चला कि वह केदारनाथ जाने वाला था, जिसे पुलिस टीम ने सावधानी से काउंसलिंग करके वापस लाकर उसके घर वालों को सुपर्द कर दिया.

दिल्ली पुलिस ने इस अभियान के तहत 200 के आसपास नाबालिग और करीब 300 के आसपास बड़े बुजुर्गों को ढूंढ चुकी है. इनमें 300 के आसपास महिलाएं-लड़कियां शामिल हैं, जिनका पता पुलिस लगा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details