दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'खुद को और पर्यावरण को हेल्दी रखने के लिए साइकिलिंग है लाभदायक'

साइकिल के इस्तेमाल से लोग ना सिर्फ पर्यावरण को ही स्वच्छ बनाने का कार्य कर रहे हैं, बल्कि अपने आपको भी स्वस्थ और फिट रखने का कार्य कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम को दिल्ली पुलिस में कार्यरत विधि ने बताया कि वो प्रति दिन साइकिलिंग करती है, यहां तक कि वो अपने ऑफिस आने के लिए भी साइकिल का ही प्रयोग करती हैं, जिससे वो फिट रहती है.

benefits of cycling
साइकिलिंग

By

Published : Oct 8, 2020, 11:30 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य के प्रति लोग काफी सचेत हुए हैं. कुछ लोग घरों के आसपास के कार्य निपटाने के लिए साइकिल का उपयोग कर रहे हैं. तो वही कुछ लोग घर से मेट्रो स्टेशन और मेट्रो स्टेशन से ऑफिस जाने के लिए भी साइकिल का प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मी ने साइकिल के प्रयोग और उसके फायदों को गिनाया.

पर्यावरण को भी रखे हेल्दी

फिटनेस के साथ-साथ पर्यावरण भी स्वच्छ

साइकिल के इस्तेमाल से लोग ना सिर्फ पर्यावरण को ही स्वच्छ बनाने का कार्य कर रहे हैं, बल्कि अपने आपको भी स्वस्थ और फिट रखने का कार्य कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम को दिल्ली पुलिस में कार्यरत विधि ने बताया कि वो प्रति दिन साइकिलिंग करती है, यहां तक कि वो अपने ऑफिस आने के लिए भी साइकिल का ही प्रयोग करती हैं, जिससे ना सिर्फ वो फिट रहती है, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है.



आसपास की जगहों पर एक्सप्लोर करने में मददगार


विधि के मुताबिक आज के समय में हम आसपास जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए ये भी जरूरी नहीं कि हमें साइकिल खरीदनी पड़े. क्योंकि दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशन पर रेंट पर साइकिल उपलब्ध करवाई जा रही है. जिससे लोग साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं.


बीमारी और बोरियत से रह सकते हैं दूर

इसके अलावा विधि ने ये भी बताया कि साइकिलिंग करने से हम अपने आपको कई गंभीर बीमारियों से भी बचा सकते हैं और अपनी बोरियत को भी दूर कर सकते हैं. उनका कहना है कि आज के समय में सभी को साइकिल चलानी चाहिए. जिससे कि उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा और पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details