नई दिल्ली:कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य के प्रति लोग काफी सचेत हुए हैं. कुछ लोग घरों के आसपास के कार्य निपटाने के लिए साइकिल का उपयोग कर रहे हैं. तो वही कुछ लोग घर से मेट्रो स्टेशन और मेट्रो स्टेशन से ऑफिस जाने के लिए भी साइकिल का प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मी ने साइकिल के प्रयोग और उसके फायदों को गिनाया.
फिटनेस के साथ-साथ पर्यावरण भी स्वच्छ
साइकिल के इस्तेमाल से लोग ना सिर्फ पर्यावरण को ही स्वच्छ बनाने का कार्य कर रहे हैं, बल्कि अपने आपको भी स्वस्थ और फिट रखने का कार्य कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम को दिल्ली पुलिस में कार्यरत विधि ने बताया कि वो प्रति दिन साइकिलिंग करती है, यहां तक कि वो अपने ऑफिस आने के लिए भी साइकिल का ही प्रयोग करती हैं, जिससे ना सिर्फ वो फिट रहती है, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है.