दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरीः एक साल से फरार चल रहा कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार - विकासपुरी

दिल्ली पुलिस को पिकेट चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे विनय उर्फ बिन्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

Delhi Police arrested the infamous robber in Vikaspuri Area
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Feb 28, 2020, 11:36 AM IST

नई दिल्लीः विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है. लुटेरे के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाईल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

पुलिस को अभी भी एक आरोपी की तलाश

आरोपी पर 60 आपराधिक मामले हैं दर्ज

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे का नाम विनय उर्फ बिन्नी है, जो मंगोलपुरी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि आरोपी एक साल से फरार था. आरोपी पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूटपाट, झपटमारी और आर्म्स एक्ट के 60 से अधिक मामले दर्ज हैं

चेकिंग के समय गिरफ्तारी

डीसीपी ने बताया कि एसीपी राजेंद्र भाटिया और इंस्पेक्टर महेंद्र दहिया की देखरेख में एसआई अमित कुमार, सुधीर राठी, हेड कॉन्सटेबल पवन, कॉन्स्टेबल संदीप और राजवीर की टीम पिकेट चेकिंग कर रही थी. पुलिस टीम को आरोपी की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिसके बाद उसे रुकने के लिए कहा गया परन्तु वह भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दर दबोचा. जबकि उसका दोस्त भागने में कामयाब हो गया.

चोरी की बाइक बरामद

विनय जिस बाइक पर आ रहा था वह बाइक पंजाबी बाग थाने से चुराई गई थी. साथ ही पुलिस ने विनय के ठिकाने से एक और बाइक भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस विनय के साथी सन्नी की तलाश कर रही है, जिसपर लगभग 20 मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details