नई दिल्ली:द्वारका जिले के पीओ और जेल बेल रिलीज सेल की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में फरार चल रहे भगौड़े को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मनीष के रूप में हुई है. ये दिल्ली के सीतापुरी पार्ट 2 इलाके का रहने वाला है. Delhi Police arrested fugitive
इस मामले में डीसीपी एम हर्षवर्धन का कहना है कि भगौड़ों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर के नेतृत्व में एसआई कुलदीप, एएसआई देवेंद्र, सतेंद्र, सुरेंद्र, राजेश और कॉन्स्टेबल बिशु की टीम का गठन कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम ने थानों, कोर्ट और जेल के रिकार्ड्स की जांच कर सूत्रों को सक्रिय किया, जिससे उन्हें एक भगौड़े मयंक के बारे में जानकारी मिली. सूत्रों ने बताया कि आरोपी सीतापुरी इलाके में रह रहा है, और जनकपुरी A1 कोचिंग सेंटर में आने वाला है. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, पुलिस टीम ने जनकपुरी A1 में छापेमारी कर आरोपी भगौड़े को दबोच लिया.