नई दिल्ली :उत्तम नगर थाना इलाके में घरो में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देकर गोल्ड और सिल्वर की ज्वैलरी चोरी करने वाले सेंधमार को एंटी बरगलरी सेल की ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सुनील उर्फ भटूरा के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का कई सामान भी बरामद कर लिया है और इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामलों को सुलझाने का दावा भी किया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 12 अक्टूबर को उत्तम नगर थाना के जेलदार एंक्लेव में रहने वाले एक शख्स ने शिकायत की थी कि उसके घर से गोल्ड की ज्वेलरी और कैश चोरी हो गई है. उसकी शिकायत पर उत्तम नगर थाना में एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की गई. द्वारका जिला के एंटी बरगली सेल की टीम में ऑपरेशन सेल के एसीपी रामावतार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से छानबीन की. कई दिनों की मशक्कत के बाद आरोपी के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई.