नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने चार मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई सालों से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. इनके कब्जे से 98.890 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई है. ये हुंडई एसेंट कार व मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ की तस्करी करते थे. तस्करों की पहचान बदायूं निवासी इमरान अली उर्फ समीर, मोहम्मद शरीफ, जहांगीरपुरी निवासी सुमित कुमार और अलवर निवासी आमिर खान के रूप में हुई है.
अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के अनुसार, हवलदार विकास डबास को गुप्त सूचना मिली कि एक हुंडई कार और एक मोटरसाइकिल के साथ तीन ड्रग्स तस्कर ड्रग्स की बड़ी खेप पहुंचाने के लिए सराय पीपल थला, आदर्श नगर, दिल्ली के पास आएंगे. एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश मलिक, एएसआई राजेश कुमार व हवलदार मनदीप की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 23 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने गोदाम के बारे में बताया जहां से पुलिस टीम ने 54.640 किलो डोडा पोस्त, वजन करने वाली मशीन, आयरन स्ट्रेनर और प्लास्टिक की कुछ खाली थैलियां बरामद की गई.