नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर दिल्लीवासियों में रोष अभी थमा नहीं है. आम जनता के अलावा राजनीतिक पार्टियां भी दिल्ली सरकार के इस फैसले का विरोध कर केजरीवाल सरकार को घेरने का काम कर रही है. तमाम विरोध प्रदर्शन के बीच अब भाजपा भी दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध कर शराब के ठेके को बंद करने की मांग कर रही है.
दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार को किराड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. किराड़ी के दुर्गा चौक स्थित बाबा विद्यापति मार्ग पर भाजपा द्वारा शराब के ठेके को बंद कराने के लिए मंच लगाकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग शुक्ला द्वारा किया गया, जिसमें पूर्व निगम पार्षद राम दयाल महतो सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर केजरीवाल सरकार की नीयत पर सवालिया निशान खड़े किए. प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर यह ठेके खोले गए तो लोगों का भविष्य अंधकार में आ जाएगा.
शराब का ठेका बंद कराने के लिए प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्लीवासियों को फ्री का लालच देकर सरकार आज उन्हीं लोगों के घर में डाका डालने का काम कर रही है. अगर यह ठेके बंद नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी नशे में लिप्त हो जाएगी और पूरी दिल्ली के युवा क्राइम में लिप्त हो जाएंगे.
जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने कहा अगर दिल्ली सरकार ने ठेकों को बंद नहीं किया तो यह तो एक सांकेतिक धरना है इससे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. अगर इन ठेकों को बंद नहीं किया गया तो हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का भी घेराव करेंगे.
दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत हर निगम वार्ड में शराब के ठेके को खोलने की बात कही है. जिसको लेकर दिल्लीवासियों में रोष का माहौल दिख रहा है. जहां एक ओर आमजन दिल्ली सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अब भाजपा भी अब इस मुद्दे को भुनाने में जुट गई है. केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि लोगों के इस प्रदर्शन का दिल्ली सरकार पर कितना असर पड़ने वाला है. खैर यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा.