नई दिल्लीः न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने वीडियो जारी कर द्वारका वासियों से डीडीएमए की गाइडलाइंस और कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए नया साल मनाने की अपील की. इसके अलावा पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम आपके बारे में भी बताया है.
इस वीडियो में डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं डीडीएमए की गाइडलाइंस के अनुसार रेस्टोरेंट और होटल में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रात 11:00 से 1:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. पब्लिक प्लेस पर कोई किसी भी तरह का सेलिब्रेशन ना कर सके इसके लिए जगह-जगह पुलिस को तैनात किया गया है.