दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन-4: SHO ने सड़क पर ही पुलिसकर्मियों के साथ की मीटिंग

लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान द्वारका जिले के डाबड़ी थाने के एसएचओ हेमंत कुमार के जरिए सड़क पर ही पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग कर रहे है. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के नियमों के बारे बताया.

dabari sho hemant kumar
एसएचओ हेमंत कुमार

By

Published : May 19, 2020, 2:31 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन-4 के दौरान पुलिस को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसी बीच द्वारका जिले के डाबड़ी थाने के एसएचओ हेमंत कुमार के जरिए सड़क पर ही पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. उन्होंने लॉकडाउन-4 के दौरान मिलने वाली रियायतों को लेकर बताया और उन्हें यह निर्देश दिए कि वह लोग पूरे इलाके में घूम-घूम कर प्रवासी मजदूर को इसके बारे में जानकारी दें और लॉकडाउन का भी सुचारू रूप से पालन करवाए.

एसएचओ हेमंत कुमार कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग


छूट के बारे में दी जानकारी

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एसएचओ हेमंत कुमार पुलिसकर्मियों को समझाते हुए निर्देश दे रहे हैं कि वह लोग सभी लोगों को सरकार के जरिए दी गई छूट के बारे में लोगों को जानकारी दें. ताकि वह लोग फिर से अपना काम शुरू कर सकें.


दिए सख्त निर्देश

वहीं डाबड़ी एसएचओ ने पेट्रोलिंग स्टाफ को यह भी निर्देश दिए कि, सूचना मिलने पर पीसीआर से पहले पेट्रोलिंग स्टॉप मौके पर पहुंचकर वहां की जानकारी देगा, इसके अलावा सुबह शाम से 7 बजे तक ही दुकानों को खोलने की इजाजत है इसलिए शाम 6:00 बजे से ही सभी स्टाफ दुकानों को बंद करने के लिए इलाकों में ना उसमें करना शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details