नई दिल्ली:नांगलोई थाना इलाके में लूटपाट का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमे कार सवार ठगों ने लिफ्ट का झांसा देकर एक युवक से हजारों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर ठगों की पहचान करने में जुटी हुई है.
लिफ्ट देकर लूट की वारदात को दिया अंजाम ऐसे झांसे में पीड़ित को लियाआउटर डीसीपी डॉ. एकोन के अनुसार पीड़ित का नाम मानु है, जो अपने परिवार के साथ छोटूराम पार्क में रहता है. और वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. डीसीपी ने बताया की पुलिस को दिए गए अपने बयान में पीड़ित ने बताया की दोपहर के समय वह किराड़ी मोड़ स्थित मेट्रो स्टेशन के पास खड़े होकर बस का इंतज़ार कर रहा था. उसे सराय काले खां जाना था. इसी बीच उसके पास एक कार आकर रुकी कार में ड्राइवर समेत दो लोग पहले ही बैठे हुए थे.
चेकिंग का बहाना बनाकर निकलवाए पैसेपीड़ित के अनुसार कार में एक युवक ने उससे कहा की वह सराय काले खां जा रहे है, तुम्हे कहा जाना है. पीड़ित ने भी साथ जाने की बात कही और कार में बैठ गया. कुछ दूर चलते ही कार सवारों ने पीड़ित से कहा की वह सवारी वाली गाड़ी नहीं है, यह बैंक की गाड़ी है. आगे चेकिंग हो रही है, इसलिए तुम्हारे पास जितने भी रुपये है उसे इस लिफाफे में डाल दो.
दी जान से मरने की धमकीजिसके बाद पीड़ित ने बिना कुछ सोचे समझे करीब साढ़े 8 हजार लिफाफे में डाल दिये. लेकिन थोड़ी देर बाद जब पीड़ित ने अपने पैसे मांगे तो उन लोगों ने उसे चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी. और उसे कुछ दूर लेजाकर गाड़ी से उतार दिया.