दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: सावन की शिवरात्रि पर प्रसिद्ध शिव मंदिर में नहीं दिखी भक्तों की भीड़

कोरोना संक्रमण संकट का असर त्यौहारों पर भी पड़ा है. सावन के महीने की चतुर्दशी पर पड़ने वाली शिवरात्रि के दिन जहां शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लग जाया करता था. वहीं इस बार मंदिर खाली नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल दिल्ली के महिपालपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर का भी था.

silence in popular shiv temple at mahipalpur in shivratri due to corona
शिवरात्री पर शिव मंदिर में पसरा सन्नाटा

By

Published : Jul 20, 2020, 8:14 AM IST

नई दिल्ली:हर साल सावन महीने की शिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली के महिपालपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती रही है. लेकिन इस साल कोरोना के कारण मंदिर में सन्नाटा पसरा हुआ था. भक्तों की कम भीड़ नजर आई. शिवरात्रि के दिन मंदिर में न तो हर हर महादेव का जयघोष सुनाई दे रहा था और नहीं श्रद्धालुओं की धक्का-मुक्की ही देखने को मिल रही थी

शिवरात्री पर शिव मंदिर में पसरा सन्नाटा

खाली-खली दिखा मंदिर

इसका एक कारण ये भी है कि सावन में भक्त कावड़ लेकर आते थे और भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाते थे. लेकिन इस साल कोरोना के चलते कावड़ यात्रा पर भी रोक लगाई गई. जिसके कारण भी मंदिरों मे काफी कम भीड़ देखने को मील रही है. ये जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं ये महिपालपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर कि है. इस मंदिर में पहले सावन माह की शिवरात्रि के दिन तिल रखने की भी जगह नहीं होती थी. वहां इस साल सब कुछ खाली-खाली नजर आ रहा था.

इस बार कोरोना की वजह से भक्त ना के बराबर आ रहे हैं. लेकिन भक्तों को विश्वाश हैं कि भगवान भोलेनाथ कोरोना संकट से जरूर निजात दिलाएंगे और अगले साल भक्तों का फिर से तांता लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details