दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेडशीट में छिपा कर परिवार ला रहा था सोना, कालीकट कस्टम ने पकड़ा

कोझिकोड एयरपोर्ट पर कालीकट कस्टम ने दुबई से आए एक परिवार को पकड़ा है. यह परिवार बेडशीट के अंदर gold foil छुपा कर ला रहा था, जिसका वजन लगभग 600 ग्राम था.

Calicut custom seized 600 grams of gold, family arrested
कोझिकोड एयरपोर्ट पर सोना जब्त

By

Published : Dec 23, 2020, 3:46 PM IST

नई दिल्ली:कोझिकोड एयरपोर्ट पर कालीकट कस्टम डिपार्टमेंट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दुबई से आए एक परिवार को पकड़ा है. यह परिवार बेडशीट के अंदर कार्डबोर्ड में gold foil छुपा कर ला रहा था. कस्टम अधिकारियों ने कार्डबोर्ड से लगभग 600 ग्राम gold foil बरामद किया है. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कीमत 26 लाख बताई जा रही है.

कोझिकोड एयरपोर्ट पर सोना जब्त

कार्डबोर्ड छिपाकर रखा था सोना

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार दुबई से आए इस परिवार पर कस्टम अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी में इनके बैग एक बेडशीट मिली. जिसके अंदर एक कार्डबोर्ड छिपा रखा था. कस्टम अधिकारियों ने जब कार्डबोर्ड को फाड़ कर देखा तो उसके अंदर काली टेप से चिपकाए हुए gold foil बरामद हुए, जिसका वजन लगभग 600 ग्राम था.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी

कस्टम अधिकारियों ने तुरंत कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत बरामद हुए सोने को जब्त कर लिया. वहीं परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details