नई दिल्ली:बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए, 14.47 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद (BSF seizes 14 kg silver jewelery) किए हैं. इन आभूषणों की कीमत, 5 लाख 85 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है. दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, साउथ बंगाल फ्रंटियर के हकीमपुर बॉर्डर आउट पोस्ट के जवानों ने एक विशेष सूचना के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में चांदी के आभूषणों को बरामद किया. आभूषणों को तस्करी कर भारत से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था.
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की टीम लगातार बॉर्डर इलाके में पट्रोलिंग और सूत्रों की सहायता से प्राप्त अवैध गतिविधियों की जानकारियों को विकसित कर, तस्करी और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए उनकी कोशिश को नाकाम किया. आभूषणों को जब्त कर के बीएसएफ की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.