दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीएसएफ ने बांग्लादेश बॉर्डर पर बरामद किए 14 किलो चांदी के आभूषण - delhi latest news

बीएसएफ की टीम ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए 14 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए (BSF seizes 14 kg silver jewelery) हैं. दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

BSF seizes 14 kg silver jewelery
BSF seizes 14 kg silver jewelery

By

Published : Oct 22, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली:बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए, 14.47 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद (BSF seizes 14 kg silver jewelery) किए हैं. इन आभूषणों की कीमत, 5 लाख 85 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है. दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, साउथ बंगाल फ्रंटियर के हकीमपुर बॉर्डर आउट पोस्ट के जवानों ने एक विशेष सूचना के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में चांदी के आभूषणों को बरामद किया. आभूषणों को तस्करी कर भारत से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था.

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की टीम लगातार बॉर्डर इलाके में पट्रोलिंग और सूत्रों की सहायता से प्राप्त अवैध गतिविधियों की जानकारियों को विकसित कर, तस्करी और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए उनकी कोशिश को नाकाम किया. आभूषणों को जब्त कर के बीएसएफ की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-सीमावर्ती इलाकों में खनन को लेकर बीएसएफ ने हाईकोर्ट में जताई चिंता

इससे पहले बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने भारत-बंगाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रहे 4 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था. इसके बाद उनसे पूछताछ कर बीएसएफ ने उन्हें बांग्लादेश आर्मी के हवाले कर दिया था. हाल के दिनों में यह बॉर्डर पार करने की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसे लोगों को बीएसएफ द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जाती है और अगर वे निर्दोष साबित होते हैं तो उन्हें मानवता का उदाहरण पेश करते हुए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details