नई दिल्ली:बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अलर्ट जवानों ने पंजाब के फाजिल्का बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए जवानों ने 25 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद (BSF recovered 25 kg heroin from border) की है. इसे पाकिस्तानी तस्करों द्वारा घुसपैठ कर भारतीय सीमा में भेजे जाने की योजना थी, लेकिन बीएसएफ के जवानों की कार्रवाई के चलते वे इस योजना में कामयाब नहीं हो पाए और हेरोइन के पैकेट को बॉर्डर फेंस के आगे छोड़ कर भाग गए.
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि 21 दिसंबर को रात 1 बजकर 50 मिनट पर पंजाब के फाजिल्का जिले स्थित बॉर्डर के गांव गट्टी अजैब सिंह में, बॉर्डर फेंस के दोनों तरफ तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई. इस पर बीएसएफ के सतर्क दल ने बॉर्डर के आगे पाकिस्तानी तस्करों पर फायरिंग की. हालांकि पाकिस्तानी तस्कर घने कोहरे के फायदा उठाते हुए बच कर निकलने में कामयाब हो गए लेकिन बीएसएफ इलाके की घेरा बंदी कर स्थानीय पुलिस और संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी.