नई दिल्ली:बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह ने एलओसी के पास जेड-गली के फॉरवर्ड एरिया का दौरा किया. इनके साथ में एसपीएल डीजी बीएसएफ पश्चिमी कमान पीवी राम शास्त्री और आईजी बीएसएफ, फ्रंटियर हेड क्वार्टर राजा बाबू सिंह भी मौजूद रहे. दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता ने इस मामले की जानकारी दी है.
बीएसएफ के अनुसार 53 बीडी डिप्टी कमांडर द्वारा उन्हें मौजूदा परिचालन परिदृश्य और आने वाले महीनों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई. एसएचक्यू बीएसएफ कुपवाड़ा के डीआईजी विद्यार्थी और 140 बीएन बीएसएफ के कमांडेंट देवेंद्र कुमार ने उन्हें माछिल सेक्टर में बीएसएफ की तैनाती के बारे में जानकारी दी. डीजी बीएसएफ ने बीएसएफ की परिचालन की तैयारियों, सेना और बीएसएफ के बीच अच्छे तालमेल पर संतोष व्यक्त किया.