नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में BJP नेता नरेश अनेजा ने दिल्ली में बड़ते प्रदूषण और पर्यावरण को लेकर इटीवी भारत से की खास बातचीत. नरेश ने बातचीत में बताया कि ऑड-ईवन से दिल्ली का प्रदूषण लेवल नहीं सुधरेगा. दिल्ली में प्रदूषण को ख़त्म करने के लिए सभी सरकारों और NGO को एकजुट होकर वृक्षारोपण करना पड़ेगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते BJP नेता नरेश अनेजा 'पराली जलाना कोई खास मुद्दा नहीं'
दिल्ली के बढ़ते प्रदुषण को लेकर नरेश अनेजा ने बताया कि इस समय प्रदूषण सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पुरे भारत में फैला हुआ है. लेकिन दिल्ली में बहुत बुरा हाल है, क्योंकि प्रदूषण का स्तर 1200 AQI तक चला गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदूषण को हटाने के लिए इस समय ऑड-ईवन या पराली जलाने का मुद्दा कोई ख़ास विषय नहीं है. क्योंकि पराली 10-15 साल पहले भी जलती थी, कई साल पहले पटाख़े भी खूब जलाएं जाते थे. जो कि आज के मुकाबले कुछ भी नहीं जलाते, लेकिन फिर भी दिल्ली प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है.
एकजुट होने का दिया सुझाव
उन्होंने यह भी बताया कि हमें ऑक्सीजन पेड़ों से ही मिलती है ना कि ऑड-ईवन लागू करने से, इसलिए दिल्ली में सभी सरकारों को और NGO को एकजुट होकर इसका समाधान निकालना पड़ेगा और इस समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने पड़ेंगे.