नई दिल्ली:दिल्ली में वैक्सीन की कमी (shortage of vaccine in delhi) को लेकर द्वारका के लोगों ने प्रधानमंत्री (prime minister of india) से वैक्सीन के लिए मदद की गुहार लगाई है. ऑल द्वारका के रेजिडेंट फेडरेशन (all dwarka resident federation) ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर द्वारका और दिल्ली के इलाकों में बंद पड़े वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) पर वैक्सीन को उपलब्ध कराने के लिए मदद की मांग की है.
ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन ने द्वारका और पूरी दिल्ली में वैक्सीन की कमी (shortage of vaccine in delhi) का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख जार मदद की गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि द्वारका और दिल्ली के कई इलाकों में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्धता (Vaccine availability) नहीं होने की वजह से उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है.
वैक्सीन के लिए लगाई प्रधानमंत्री से गुहार ये भी पढ़ें:-द्वारका में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन, पार्कों में घूम रहे लोग
केंद्र सरकार (central government) ने जो वैक्सीन दिल्ली सरकार (delhi government) को दिया बस उसे ही उनके द्वारा लोगों को दिया गया. दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ से वैक्सीन की खरीदी नहीं की है. 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में नहीं है.
ये भी पढ़ें:-डब्ल्यूएचओ ने भारत में पाए गए वायरस के स्वरूपों को 'कप्पा' और 'डेल्टा' नाम दिया
दिल्ली सरकार प्राइवेट हॉस्पिटल में चलाए जा रहे ड्राइव एंड वैक्सीन को प्रमोट कर रही है, जहां 1600 रुपये में वैक्सीन लगायी जा रही है, जिससे गरीब तबका वैक्सीन से वंचित हो रहा है. इसलिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन मुहैया करवाए और अपनी देखरेख में एमसीडी स्कूलों (MCD schools) और डिस्पेंसरी में लोगों की वैक्सीनेशन (vaccination in delhi) की शुरुआत करें.