नई दिल्ली:सरकारी कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी लगातार लोगों से संपर्क साध रही है. जनकल्याण से लेकर जनसंवाद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप को देशभर में लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता जोर-शोर से जुट हुए हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी इस ऐप को 10 लाख मोबाइल में डाउनलोड करने का टारगेट रखा गया है.
नमो ऐप को लेकर शुक्रवार की शाम दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता मादीपुर विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी तरीके से जानकारी दी.
नमो ऐप से BJP घर-घर बताएगी विकास गाथा उन्होंने बताया कि किस तरह का यह पहला ऐसा ऐप है, जो 'जन संवाद से लेकर, जनकल्याण' तक का एक सशक्त माध्यम है. लोगों के लिए यह काफी सुविधाजनक है. लोगों को इस नमो ऐप के जरिए कम्युनिकेट किया जा सकता है. कार्यकर्ता सरकार की एक-एक उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं. साथ ही क्या काम नीचले स्तर पर हो रहा है, इसकी जानकारी नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:पार्टी लाइन से बाहर जाने वाले पार्षदों को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता, पहले दिया गया था नोटिस
उन्होंने कहा यह वन वे नहीं बल्कि टू-वे कम्युनिकेशन है. सरकार द्वारा जनता के लिए किए जा रहे काम की जानकारी अगर जनता तक पहुंचेगी तो उसे जनता को ही फायदा होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मादीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और काफी संख्या में ऐप की डाउनलोडिंग करवाई.
इसे भी पढ़ें:...तो क्या अब राष्ट्रपति तक जाएगी दिल्ली सरकार और LG की लड़ाई