दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवसः सागरपुर मार्केट में एसीपी और एसएचओ ने सुरक्षा का पढ़ाया पाठ

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसी बीच एसीपी दलीप सिंह सागरपुर थाने में पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश दिए. उन्होंने कहा कि कोई चूक हुई, तो विभागीय कार्रवाई होगी.

acp and sho increased security in sagarpur market due to corona virus independence day
सागरपुर मार्केट पुलिस

By

Published : Aug 8, 2020, 10:34 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना और स्वंतत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सागरपुर एसीपी दलीप सिंह ने एसएचओ के साथ गांधी मार्केट में पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया. सागरपुर थाने में एसीपी ने मीटिंग की. एसीपी ने कहा कि इलाके की सुरक्षा में चूक हुई, तो बीट अफसर पर कार्रवाई होगी.

सागरपुर मार्केट में एसीपी और एसएचओ ने पढ़ाई सुरक्षा

पुलिसकर्मियों से कहा गया कि स्वंतत्रता दिवस के मद्देनजर शाम को मार्केट में गश्त बढ़ाई जाए. मुख्य मार्केट के मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर मशीनों से चेकिंग की जाए. एसएचओ सूबे सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है.

कई मुख्य सड़कों पर बैरिकेट्स लगा कर वाहन की चेकिंग की जा रही है. वहीं आदेश के बाद मार्केट में पुलिसकर्मी भी चौकस नजर आए. इस दौरान विजय कुमार और एसआई अशोक कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details