नई दिल्लीः कोरोना और स्वंतत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सागरपुर एसीपी दलीप सिंह ने एसएचओ के साथ गांधी मार्केट में पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया. सागरपुर थाने में एसीपी ने मीटिंग की. एसीपी ने कहा कि इलाके की सुरक्षा में चूक हुई, तो बीट अफसर पर कार्रवाई होगी.
स्वतंत्रता दिवसः सागरपुर मार्केट में एसीपी और एसएचओ ने सुरक्षा का पढ़ाया पाठ
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसी बीच एसीपी दलीप सिंह सागरपुर थाने में पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश दिए. उन्होंने कहा कि कोई चूक हुई, तो विभागीय कार्रवाई होगी.
सागरपुर मार्केट पुलिस
पुलिसकर्मियों से कहा गया कि स्वंतत्रता दिवस के मद्देनजर शाम को मार्केट में गश्त बढ़ाई जाए. मुख्य मार्केट के मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर मशीनों से चेकिंग की जाए. एसएचओ सूबे सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है.
कई मुख्य सड़कों पर बैरिकेट्स लगा कर वाहन की चेकिंग की जा रही है. वहीं आदेश के बाद मार्केट में पुलिसकर्मी भी चौकस नजर आए. इस दौरान विजय कुमार और एसआई अशोक कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.