नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में कार के पास पड़ा हुआ मिला. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडली बांगर निवासी सचिन (25 वर्ष) पुत्र तेजवीर की कार दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में जेपी अमन के पास मिली. पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंटी तो उसे कार का सीएनजी सिलेंडर युवक के ऊपर पड़ा हुआ मिला. मृतक के परिजन गौतम ने नॉलेज पार्क थाने में पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसमें बताया कि वह मंगलवार की शाम अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर गया था. रात को 12:00 बजे उसका फोन आया कि वह अपने दोस्तों के साथ है और कुछ देर में घर वापस आ जाएगा. लेकिन रात लगभग 2:30 बजे उसकी पत्नी के फोन पर किसी का फोन आया और उसने बताया कि सचिन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है.