दिल्ली

delhi

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 'यमराज' को उतारा गया

By

Published : Apr 16, 2021, 1:26 PM IST

दिल्ली पुलिस के द्वारा नेहरू प्लेस मार्केट में नुक्कड़-नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया गया. इसमें एक कलाकार ने यमराज को रोल अदा किया.

yamraj creates awareness about coronavirus
नेहरू प्लेस मार्केट कोरोना जागरूकता

नई दिल्लीः कोरोना का कहर दिल्ली में बढ़ता है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि राजधानी में शहरों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू भी लगाना पड़ा है. साथ ही अन्य पाबंदियां भी लगाई गई हैं. इसे लेकर प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

'यमराज' ने किया जागरूक

यह भी पढ़ेंः-नाईट कर्फ्यू को लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

इसी बीच दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक, नेहरू प्लेस मार्केट में एक कलाकार लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के लिए खुद 'यमराज' बन गए. बता दें कि राजधानी दिल्ली में लोगों को कोरोना के बचाने के लिए कई कदम उठाए जा रहें. इसी कड़ी में दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट में यमराज के जरिये कोरोना से बचाव के संदेश दिये गये.

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों में से एक नेहरू प्लेस मार्केट में गुरुवार को कोरोना के बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक कलाकार को यमराज बनाया गया. इस दौरान नुक्कड़-नाटक के जरिए लोगों को कोविड-19 नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम दिल्ली पुलिस के द्वारा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details