नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में यामाहा कंपनी की कर्मचारियों से भरी तेज रफ्तार बस अचानक से पलट गई. बस सूरजपुर भंगेल रोड पर कुलेसरा पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. वहीं बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मचने लगी. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बस में सवार लोगों को बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकाला. बस में कुल 28 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोग घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना के बाद पुलिस और कंपनी के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
दरअसल, मंगलवार दोपहर में सूरजपुर स्थित यामाहा कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर सूरजपुर से फरीदाबाद जा रही थी. जब बस कुलेसरा पुल को पार करते हुए भंगेल की तरफ जा रही थी. अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पेड़ से टकराकर पलट गई. बस में 28 लोग सवार थे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बस के अंदर फंसे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला गया.