दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जरा सी बारिश से जलमग्न हुआ ओखला अंडरपास, पानी-पानी हुए सरकारी दावे

ओखला अंडरपास के नीचे हल्की बारिश से ही हो गया जल भराव. अंडरपास के नीचे तकरीबन एक से दो फीट तक पानी भर गया. एक बार फिर सरकारी एजेंसियों के दावे निकले खोखले.

ओखला अंडरपास के नीचे जल भराव

By

Published : Jul 15, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: आज दिल्ली के लोगों को आखिरकार उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई. दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, हालांकि इस बारिश से कई परेशानियां भी पैदा होती नजर आईं.

ओखला अंडरपास के नीचे जल भराव

हल्की बारिश से ओखला अंडरपास के नीचे जल भराव हो गया और वहां गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. वहां तकरीबन एक से दो फीट तक पानी भर गया.

दिल्ली-नोएडा को जोड़ने का है मुख्य मार्ग
बता दें कि ओखला अंडरपास दिल्ली और नोएडा को जोड़ने का मुख्य मार्ग है. इस रास्ते से लोग ओखला से सीधा अंडर पास होते हुए कालंदी कुंज निकलते हैं और फिर आगे नोएडा जाते हैं. वहीं नोएडा से आने वाले लोग जिनको सीधा गोविंदपुरी, कालकाजी, ओखला, संगम विहार जैसे दिल्ली के इलाकों में आना होता है, वो सीधा ओखला अंडरपास पार करके इन इलाकों में जाते हैं.

इस अंडरपास के बनने के बाद दिल्ली से नोएडा जाने और नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगों को बहुत सुविधा हुई है. पहले लोगों को बदरपुर होकर दिल्ली आना पड़ता था, जो 6 किलोमीटर दूर पड़ता था, लेकिन इस अंडरपास में भी अब आए दिन कई दिक्कतें देखने को मिलती हैं. जबकि इस अंडरपास को बने अभी कुछ ही साल हुए हैं.

ओखला अंडरपास के नीचे जल भराव


हल्की बारिश से ही वाटर लॉगिंग
जहां ओखला अंडरपास के नीचे हल्की बारिश के बाद ही वाटर लॉगिंग की समस्या हो जाती है. जिससे कई जगह पर गड्ढे भी हो चुके हैं. जिसकी वजह से लोगों को बहुत दिक्कतें होती हैं. गाड़ियां उसमें फंसी हुई नजर आती हैं.

साथ ही यहां पर चोरों का भी डर लगा रहता है. इसमें लगी ग्रिल जो नालियों के ऊपर लगी है, उसको चोर चुरा ले जाते हैं.

सरकारी एजेंसियों के दावों की खुली पोल
दिल्ली में बारिश के मौसम से पहले तमाम सरकारी एजेंसियां दावा करती हैं कि वो बरसात के लिए मुकम्मल तैयारियां कर चुकी हैं, लेकिन हर बार बारिश के बाद उन दावों की पोल खुलती हुई नजर आती है. इस बार भी सरकारी वादों की पोल खोलती हुई नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details