दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, BJP ने निकाली पदयात्रा - march in badarpur against single use plastic

बीजेपी आज देशभर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है.

बदरपुर में पद विजय गोयल की पद यात्रा

By

Published : Oct 2, 2019, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: आज देशभर मे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. पीएम मोदी के आह्वान पर आज देशभर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी जागरूकता के लिए बीजेपी एक मुहिम चला रही है और जगह-जगह पदयात्रा निकालकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में बदरपुर इलाके में भी यात्रा निकाली गई जिसमें दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल शामिल हुए.

बदरपुर में पद विजय गोयल की पद यात्रा

'लोगों को कर रहे हैं जागरूक'
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि हम गांधी जी के बताए रास्तों पर चल रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री का आह्वान है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करना तो उसके लिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही सत्यनिष्ठा, गरीब की सेवा का संदेश गांधी जी ने दिया था इसलिए हम उनकी150 वी जयंती पर हम यह मुहिम चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details