नई दिल्ली: महाअष्टमी पर कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. ऐसे में वहां भयंकर भीड़ लग रही है. वहीं इस बीच अव्यवस्था के कारण बुधवार को भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस को भीड़ संभालने में भी काफी मुश्किल हुई. इस भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में पुलिस श्रद्धालुओं पर डंडे मारती भी दिखाई दे रही है.
मंदिर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मंदिर प्रशासक कार्यालय की ओर से लोगों को इतने वीवीआइपी पास बांट दिए गए कि सामान्य से ज्यादा भीड़ वीआईपी पास वाले रास्ते में होने लगी. इस कारण मंदिर में प्रवेश पाने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे और बेकाबू हो गए. लोगों का कहना था कि इस तरह से पास नहीं बांटे जाने चाहिए थे. प्रशासन को भीड़ को काबू करने के लिए पर्याप्त संख्या में यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए था.