नई दिल्ली:गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में बीते तीन अक्तूबर को एक युवती ने खुद को चोट पहुंचाई थी. मामला जब थाने पहुंचा तो पता चला कि युवती इलाके में रहने वाले एक युवक से प्रेम करती है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के परिवार को बुलाया और उनकी आपसी रजामंदी के बाद सोमवार को सन्नी(28) और वर्षा(24) की आर्य समाज मंदिर में शादी करवा दी हैं.
गोविंदपुरी: प्रेमी युगल ने थाने में रचाई शादी, जानिए क्या है पूरा मामला - गोविंदपुरी थाने प्रेमी युगल शादी
दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में बीते तीन अक्तूबर को एक युवती ने खुद को चोट पहुंचाई थी. पुलिस को मामले में पता चला की युवती इलाके में रहने वाले एक युवक से प्रेम करती है. उसके बाद पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को बुलाया और रजामंदी के साथ दोनों की शादी करवाई.
दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि बीते 3 अक्तूबर को युवती ने गोविंदपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पूछताछ में पता चला कि इलाके में ही रहने वाले सन्नी से वह प्रेम करती है. बाद में जब सनी से पूछताछ की गई तो सन्नी ने बताया कि दोनों के बीच बीते तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसके बाद पुलिस ने दोनों के परिवार केा बुलाया और शादी के लिए रजामंदी करवाई. पुलिस ने दोनों की शादी करवाई. बाद में पुलिस ने उपहार दिए और कन्यादान के तौर पर भी अन्य सामान दिया.
पुलिस ने दोनों की शादी आर्य समाज मंदिर में करवाए और उपहार भी स्टाफ के द्वारा दोनों युवक-युवतियों को दिया गया. बहरहाल गोविंपुरी थाने की पहल पर दोनों प्रेमी अब दांपत्य जीवन में बंध चुके हैं.