दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुल प्रहलादपुर मर्डर मामले की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में कूड़ा बीनने वाले की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने दूध व्यापारी को लूटने की योजना बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 15, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में हुए हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को बरामद किया है. बीते 13 फरवरी को बैंक में पैसा जमा करने जा रहे दूध व्यापारी को लूटने के लिए बदमाशों ने रोका और फायरिंग की, लेकिन गोली दूध व्यापारी को ना लगकर वहीं मौजूद निर्दोष कूड़ा बीनने वाले को लग गई. इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसी मामले को पुल प्रहलादपुर थाने की पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि सोमवार को 11:15 बजे एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बाबूद्दीन पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे रोका और लूटने का प्रयास किया. उसने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया, लेकिन गोली बाबूद्दीन को ना लगकर मौके पर ही मौजूद एक कूड़ा बीनने वाले को लग गई. इसमें उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

एसएचओ संजय दहिया के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो संदिग्ध मोटरसाइकिल का पता चला. फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी मिली और अमन और सचिन नाम के दो आरोपी को हिरासत में लिया गया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि इरशाद नाम के आरोपी ने उनको बताया था कि बाबूद्दीन प्रतिदिन इरोज गार्डन स्थित पीएनबी बैंक में पैसे जमा करने जाता है, जिसके बाद सचिन, अमन और इरशाद सोमवार को उसे लूटने का प्लान बनाया.

ये भी पढ़ेंः Chetan Sharma Sting Operation : गांगुली की ये बात मान लेते तो बच जाती कोहली की कप्तानी, दोनों को BCCI ने किया किनारे

इसी क्रम में इरशाद और अमन ने मिलकर बाबूद्दीन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी स्कूटी से आगे बढ़ गया. इसके बाद इरशाद ने पिस्टल निकाली और फायर कर दिया, गोली बाबुद्दीन को नहीं, बल्कि वहां मौजूद कूड़ा बीनने वाले जुल्लू को लग गई. इसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. आरोपी सचिन और अमन दोनों लाल कुआं के रहने वाले हैं. वही तीसरा आरोपी इरशाद अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है. उसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढे़ंः Maha Shivaratri 2023: महाशिवरात्रि की पूजा ऐसे करें, अबकी बार बना है ऐसा संयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details