नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में हुए हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को बरामद किया है. बीते 13 फरवरी को बैंक में पैसा जमा करने जा रहे दूध व्यापारी को लूटने के लिए बदमाशों ने रोका और फायरिंग की, लेकिन गोली दूध व्यापारी को ना लगकर वहीं मौजूद निर्दोष कूड़ा बीनने वाले को लग गई. इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसी मामले को पुल प्रहलादपुर थाने की पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि सोमवार को 11:15 बजे एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बाबूद्दीन पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे रोका और लूटने का प्रयास किया. उसने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया, लेकिन गोली बाबूद्दीन को ना लगकर मौके पर ही मौजूद एक कूड़ा बीनने वाले को लग गई. इसमें उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
एसएचओ संजय दहिया के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो संदिग्ध मोटरसाइकिल का पता चला. फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी मिली और अमन और सचिन नाम के दो आरोपी को हिरासत में लिया गया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि इरशाद नाम के आरोपी ने उनको बताया था कि बाबूद्दीन प्रतिदिन इरोज गार्डन स्थित पीएनबी बैंक में पैसे जमा करने जाता है, जिसके बाद सचिन, अमन और इरशाद सोमवार को उसे लूटने का प्लान बनाया.