नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में चुनाव की सरगर्मियां तेज है जहां एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी है वही जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फरहत बशीर खान ने राजनीति और चुनाव से जुड़ी द गेम ऑफ वोट नाम से पुस्तक लिखी है जिसका अनावरण केरल के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने किया.
Jamia: 'द गेम ऑफ वोट्स' पुस्तक का केरल के गवर्नर ने किया अनावरण - the game of votes
लेखक फरहत बशीर खान ने कहा कि मैंने इस पुस्तक को इसलिए लिखा है क्योंकि चुनाव और लोकतंत्र दोनों केवल एक प्रतिनिधि ही नहीं हैं, बल्कि वास्तव में सहभागी बन गए हैं. और अब चुनाव की रणनीति और राजनीति अभियान बहुत पेचीदा हो गए हैं राजनीति दलों का स्वरूप कल्पना से परे विकसित हो रहा है.
'वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ साथ अध्ययन में भी काम कर रहा जामिया'
इसके अलावा कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि प्रोफेसर खान की पुस्तक द गेम ऑफ वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है. और मैं उत्साहित हूं कि जामिया वैज्ञानिक अनुसंधान में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही अन्य विषय अध्ययन के लिए भी सार्थक काम कर रहा है.
चुनाव और राजनीति पर लिखी पुस्तक
इसके साथ ही लेखक फरहत बशीर खान ने कहा कि मैंने इस पुस्तक को इसलिए लिखा है क्योंकि चुनाव और लोकतंत्र दोनों केवल एक प्रतिनिधि ही नहीं हैं, बल्कि वास्तव में सहभागी बन गए हैं. और अब चुनाव की रणनीति और राजनीति अभियान बहुत पेचीदा हो गए हैं राजनीति दलों का स्वरूप कल्पना से परे विकसित हो रहा है.