नई दिल्ली/नोएडा: श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव पर दनकौर में श्री खाटू श्याम सेवा समिति रजिस्टर दनकौर ने समिति के होलोग्राम का अनावरण किया. इस होलोग्राम का अनावरण दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया. इस दौरान यहां समिति के लोग भी मौजूद रहें. इस होलोग्राम की मदद से दान देने में पारदर्शिता बनी रहेगी और लोगों को भी ठगी का शिकार होने से बचने में सहायता मिलेगी.
4 नवंबर को धूमधाम से श्याम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. दनकौर में भी श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. लेकिन उससे पहले श्री खाटू श्याम सेवा समिति रजिस्टर दनकौर ने अपनी समिति के होलोग्राम का अनावरण किया. कमेटी के महासचिव भारत हिंदू ने बताया कि उनका उद्देश्य जालसाजी को रोकना है, ताकि कोई भी समिति के नाम पर धोखाधड़ी न कर सके, इसीलिए होलोग्राम का अनावरण किया गया है. दनकौर में भव्य खाटू श्याम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा. ऐसे में दानदाता अपना दान देंगे और कुछ लोग ऐसे समय में जालसाजी करने की ताक में रहते हैं. ऐसे ही लोगों को रोकने के लिए इस होलोग्राम का अनावरण किया गया है. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि आप मंदिर के लिए जब भी दान दें तो होलोग्राम अवश्य देख लें. उन्होंने कहा कि दनकौर में भव्य खाटू श्याम मंदिर बनने जा रहा है.
उन्होंने बताया कि खाटू श्याम मंदिर के लिए दनकौर में 1200 गज जमीन के चिन्हित कर लिया गया है. मंदिर में सोना, चांदी और 4100 किलो ग्राम का पीतल का घंटा भी लगाया जाएगा जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जुड़ेगा. समिति के लोगों का दावा है कि आज तक भारत में किसी भी मंदिर में इतना बड़ा पीतल का घंटा नहीं लगाया गया. दनकौर में भव्य खाटू श्याम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:नोएडा में प्रदूषण के चलते स्कूल बंद, पहली से आठवीं क्लास तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई