दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA: जामिया पहुंची स्वरा भास्कर, बोलीं- कोई पार्टी नहीं देगी नागरिकता - जामिया की हिम्मत को सलाम

CAA और NRC को लेकर जामिया के छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में जामिया के छात्रों का साथ देने पहुंची अभिनेत्री स्वरा भास्कर.

Swara Bhaskar reaches out to support Jamia students in CAA protests
स्वरा भास्कर पहुंची जामिया

By

Published : Jan 2, 2020, 7:37 AM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में जामिया में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर जामिया पहुंची और छात्रों का हौसला अफज़ाई किया.

स्वरा भास्कर पहुंची जामिया

दरअसल जामिया में CAA और NRC को लेकर शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

जामिया के छात्रों को मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जामिया की हिम्मत को सलाम है जो इस कानून के खिलाफ एक साथ खड़े हैं. स्वरा ने कहा ये एक धर्म विशेष मुसलमानों को लेकर सीधा टारगेट करने वाला कानून है. लेकिन इस कानून को न केवल मुसलमानों ने बल्कि दूसरे धर्म के लोगों ने भी मानने से इंकार कर दिया है. उन्होंने भाषण देते हुए कहा, 'इस देश की मिट्टी हमें नागरिकता देगी ना कि कोई पार्टी.'

बता दें कि स्वरा ने न केवल जामिया के छात्रों का समर्थन किया बल्कि लोगों से जोरदार नारों के साथ आज़ादी की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details