नई दिल्ली:देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से हर जरूरतमंद और गरीब को खाना खिलाया जा रहा है. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में रोज तीन लाख से ज्यादा लोग खाना खा रहे हैं.
साउथ ईस्ट एसडीएम से खास बातचीत 'हर रोज करीब 3 लाख लोगों को खाना दिया जा रहा'
ईटीवी भारत की टीम ने साउथ ईस्ट दिल्ली के एसडीएम हरीश बजाज से बातचीत की. एसडीएम हरीश बजाज का कहना है कि हर एक वार्ड में दो से तीन स्कूलों में खाना बनवाया जा रहा है. पूरे दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में हर रोज करीब तीन लाख से ज्यादा लोग दोनों टाइम खाना खा रहे हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जरूरतमंदों को हर एक सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.
'लॉकडाउन का हो रहा है पालन'
साथ ही एसडीएम हरीश बजाज का ये भी मानना है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन के समय हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है. लॉकदाउन का पालन लोगों की ओर से बखूबी किया जा रहा है.