नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली अभी भी बाकी राज्यों की तरह जलभराव की समस्या से जूझ रही है. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के नेहरू नगर में अभी भी इतना जलभराव है कि लोग परेशान हैं और ध्यान देने वाला कोई भी नहीं है. नेहरू नगर के लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गलियों पर जमा सीवर का गंदा पानी घरों तक आता है नाले का गंदा पानी
ईटीवी भारत की टीम जब दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के नेहरू नगर में पहुंची, तो वहां पर देखा कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नाले का गंदा पानी उनके घरों तक आ जाता है. साथ ही अभी भी सड़कों पर सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है. जिससे उन लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.
'शिकायत पर सिर्फ आश्वासन मिलता है'
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन इसके बावजूद विधायक और निगम पार्षद ग्राउंड पर कभी आते ही नहीं है और जब उनके पास शिकायत दर्ज करवाते हैं. तो ये कहकर उन्हें वापस कर दिया जाता है कि आप चिंता मत कीजिए आपकी समस्या को बहुत जल्दी दूर कर दिया जाएगा.
इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी रहती है. जलभराव की समस्या से आम जनता को निकालने के लिए कोई भी तैयार नहीं है. लोग बताते हैं कि स्थानीय जनप्रतिनिधि उनके इलाके में आते ही नहीं है और शिकायत दर्ज कराने के बाद कोई कार्रवाई भी नहीं होती है.