नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व समाजसेवी सरदार मनजीत सिंह ने रविवार को अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों को गर्म जैकेट बांटे. बढ़ती हुई ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म जैकेट दिए. इस दौरान उन्होंने शहर के अन्य लोगों से भी इसी तरह से मदद करने की अपील की.
200 से ज्यादा जैकेट बांटे : समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि रविवार को उनका जन्मदिवस था. इस जन्मदिवस को खास बनाने के लिए उन्होंने जरूरतमंदों की मदद करने की सोची और इसी को लेकर ग्रेटर नोएडा रामलीला कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को गर्म जैकेट बांटने गए. इस दौरान 200 से ज्यादा जैकेट लोगों को बांटे गए और सभी से कहा गया कि ठंड में अपना बचाव करें. इस दौरान हरेंद्र भाटी व चाचा हिन्दुस्तानी ने बताया कि शहर के सभी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले सरदार मंजीत सिंह ने कड़कड़ाती ठंड से राहत देने के लिए 200 से अधिक जरूरतमंदों को गर्म जैकेट प्रदान कर अपने जन्मदिन को यादगार बना दिया. उन्होंने बताया कि जैकेट वितरण में मार्केट के लोगों व अन्य साथियों ने भी सहयोग किया.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबादः सैंटा का ड्रेस नहीं मिलने पर घरवालों से रूठकर निकल गया बच्चा, फिर क्या हुआ...