नई दिल्ली:इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमाई के खिलाफ दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई हैं. यह यह शिकायत बीजेपी नेता शहजाद अली ने दर्ज कराई है. शहजाद अली बीजेपी माइनॉरिटी सेल के मयूर विहार जिला उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. शहजाद अली के शिकायत में कहा गया है कि शोएब जमाई टीवी शो में बैठकर माहौल बिगाड़ने वाले बयानबाजी कर दो समुदायों के बीच माहौल खराब करना चाहते हैं, इसीलिए इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
बता दें इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमाई अक्सर टीवी डिबेट में हिस्सा लेते हैं और मुस्लिम धर्म का पक्ष रखते हैं. टीवी डिबेट में उनका बयान अक्सर सोशल मीडिया में वायरल रहता है अब इसी को लेकर बीजेपी के नेता ने शोएब जमाई के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
शहजाद अली ने कहा है कि टीवी शो में हिंदू मुस्लिम करके नफरत फैलाकर देश का माहौल ख़राब करने वाले के खिलाफ आज हमने शाहीन बाग़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी धर्म संप्रदाय के लोगों से मेरी अपील है कि ऐसे नफ़रत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ़ आगे आकर अपने निकटतम थाने में जाकर कानूनी कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज कराएं.