नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ. इसी बीच साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रविवार सुबह से बारिश देखने को मिल रही हैं. जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं.
दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में गिरावट
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार सुबह से तेज हवा के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश का मौसम बना हुआ है और कहीं-कहीं बारिश भी हुईं हैं. वहीं आसमान में काले बादल छाए और हवा भी चल रही है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है. बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है. आज 28 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज दिन में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रविवार सुबह से बारिश देखी जा रही है, जिसमे कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर, ओखला, संगम विहार, गोविंदपुरी इत्यादि इलाके शामिल है. जहां पर बारिश का मौसम बना हुआ है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और हवा चल रही हैं.