दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Flood: दक्षिणी-पूर्वी जिले के कई इलाकों से निकला पानी, कीचड़ भर जाने से हो रही समस्या

यमुना के जलस्तर में कमी आने के साथ-साथ पानी कई इलाकों से निकल भी रहा है. वहीं वह अपने पीछे कीचड़ भी छोड़ रहा है. इससे पूरे इलाके में बदबू फैल गया है. कालकाजी के श्रीनिवासपुरी इलाके और ओखला विधानसभा के बाटला हाउस इलाके के लोग इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 11:34 AM IST

श्रीनिवासपुरी के लोगों को जलजमाव से हो रही समस्या

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में यमुना के जलस्तर में कमी आने के साथ ही कई इलाकों से पानी निकल रहा है. इसके बाद उन इलाकों में गंदगी का अंबार लग गया है. लोग इन गंदगियों से परेशान हो गए हैं. कचड़े से बदबू लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं, जहां बाढ़ का पानी नहीं है, वहां बारिश का पानी जमा होने से भी बीमारी का खतरा उत्पन्न हो रहा है. दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी इलाके में एक दिल्ली सरकार के बस्ती विकास केंद्र पर बीते कई दिनों से पानी एकत्रित है, जो और भी गंदा हो चुका है. इसको लेकर दिल्ली सरकार का विरोध जताते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यहां श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया.

स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह ने बताया कि श्रीनिवासपुरी के कर्पूरी ठाकुर कैंप में स्थित दिल्ली सरकार का बस्ती विकास केंद्र गंदगी का अड्डा बना हुआ है. यहां पर गंदा पानी कई दिनों से एकत्रित है जो नहीं निकल रहा है. अब वही पानी सड़ रहा है, जिससे बदबू आ रहा है और वह बीमारी को निमंत्रण दे रहा है. लेकिन दिल्ली सरकार इसकी सुध नहीं ले रही है. यहां की विधायक आतिशी हैं, जो कि दिल्ली की सेकंड सीएम है और उनके पास अपने इलाके को देखने का टाइम नहीं है. हम बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्वतः संज्ञान लेकर क्षेत्र की समस्या को देखते हुए अपना श्रमदान कर यहां सफाई अभियान चला रहे हैं और निगम के माध्यम से यहां बीमारी पैदा ना हो उसके लिए दवाई का छिड़काव कर रहे हैं.

बटला हाउस इलाके में भी लोग कीचड़ से परेशानःवहीं, ओखला विधानसभा क्षेत्र के बटला हाउस इलाके में भी लगभग ऐसे ही हालात हैं. यहां के कई घरों से पानी निकलने के बाद कीचड़ भर गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार को जब यमुना में पानी बढ़ा था, तो हमारे कॉलोनी में भी पानी आया था और यहां हजारों लोग प्रभावित हुए थे. इसके लिए पास में ही स्कूल को बाढ़ राहत कैंप के रूप में परिवर्तित किया गया हैं. हालांकि वह स्कूल लोगों के लिए नाकाफी साबित हुआ.

ये भी पढ़ेंः Delhi Flood: बाढ़ राहत कैंप में एक महिला की मौत, बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को ठहराया जिम्मेदार

वहीं, कई लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार को रिश्तेदारों के यहां भेजा है. वहीं इस दौरान लोगों ने बताया कि पानी आया, तब से ही बिजली काट दी गई है, जो लगातार कटी हुई है. इससे हम लोगों को परेशानी हो रही है. बिना बिजली के हम लोगों को रहना पड़ रहा है. खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है. कुछ लोग खाना बांटने आते हैं, वह पर्याप्त नहीं होता है. वहां पर काफी भीड़ हो जाती है. बाढ़ राहत केंद्र बना है, वहां पर भी काफी भीड़ हैं. इसके साथ ही बिजली कटने से भी बहुत समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi flood: बाढ़ का पानी कम होने पर बढ़ सकता है मच्छर जनित बीमारियों का खतरा, बरतें ये सावधानियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details