नई दिल्ली:दिल्ली के बदरपुर इलाके में युवक पर चाकू से हुए हमले के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पकड़ा हैं. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पर चाकू से हमला करने के बाद उसका मोबाइल व स्कूटी लेकर फरार हो गए थे.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि, शुक्रवार को सुमित नाम के युवक पर तीन लोगों ने चाकू से हमला किया था. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 392, 394,397,307, 34 बदरपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी एएटीएस को सौंपी गई, जिसपर एएटीएस के इंचार्ज राजेंद्र सिंह डागर के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की.
इस दौरान पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जानकारी इकट्ठा करने के साथ कॉल डिटेल्स भी खंगाले, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पकड़ लिया. इनमें से दो आरोपियों के नाम दीपक उर्फ जितेंद्र उर्फ जीतू और विक्की है. दीपक बदरपुर थाने का घोषित बदमाश है. वहीं विक्की भी बदरपुर का ही रहने वाला है. आरोपियों के पास से लूटा हुई मोबाइल और स्कूटी बरामद कर लिया गया है.