नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के साकेत में महिला सेशन जज के साथ लूटपाट के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. महिला जज जब ओखला इलाके से गुजर रही थी तभी बाइक सवार बदमाशो ने उनके कार का शीशा तोड़कर उनके कार से बैग लेकर फरार हो गए थे.
डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि बीते 24 सितंबर को जब न्यायिक अधिकारी ओखला इलाके से गुजर रही थी, और जब वह आनंदमई मार्ग के रेड लाइट पर पहुंची तो पाया कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है और उनकी कार में रखा बैग गायब है. इस मामले में ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में मामला दर्ज किया गया. इस मामले को जिले के STF को सौंपा गया. एसटीएफ इंस्पेक्टर मुकेश मोगा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले की जांच शुरू की. और आसपास के सीसीटीवी से बदमाशो के बारे में पता लगाना शुरू किया.