नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पहले यमुना का कहर और अब हिंडन नदी के बढ़े जलस्तर के कारण कई गांव में बाढ़ आ गई. बाढ़ की वजह से ग्रेटर नोएडा के कई गांवों में हालात बहुत खराब हो गए हैं. हिंडन नदी के आसपास के गांव में लगातार लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया जा रहा है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें कड़ी मशक्कत कर रही है. इसी कड़ी में बाढ़ में फंसी एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसके परिवार का मंगलवार देर रात पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.
दरअसल, बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि 100 वर्षीय एक महिला अपने परिवार के साथ बाढ़ की वजह से घर में फंसी हुई है. इस सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम और बिसरख पुलिस बोट लेकर रात में ही यूसुफपुर चक के शाहबेरी गांव में महिला के घर पहुंच गई. यहां तीन लोग घर में ही फंसे हुए थे.
एनडीआरएफ की टीम और पुलिस ने अजब देवी (100), प्रशांत (77) और 35 वर्षीय महिला को घर से बोट की मदद से बाहर निकाला. उसके बाद अस्थायी सुरक्षित आश्रय स्थल में पहुंचाया. रेस्क्यू किए जाने के बाद बुजुर्ग महिला ने एनडीआरएफ व पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि वह वहां सुरक्षित बाहर निकल पाएगी.