दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Flood: पुलिस और NDRF ने बाढ़ में फंसे 100 वर्षीय महिला को परिवार के साथ किया रेस्क्यू

ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी का कहर जारी है. पॉश सोसाइटियों से लेकर सड़क तक पर पानी जमा हो गया है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है.

बाढ़ में फंसे  महिला को परिवार के साथ किया रेस्क्यू
बाढ़ में फंसे महिला को परिवार के साथ किया रेस्क्यू

By

Published : Jul 26, 2023, 8:22 PM IST

बाढ़ में फंसे महिला को परिवार के साथ किया रेस्क्यू

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पहले यमुना का कहर और अब हिंडन नदी के बढ़े जलस्तर के कारण कई गांव में बाढ़ आ गई. बाढ़ की वजह से ग्रेटर नोएडा के कई गांवों में हालात बहुत खराब हो गए हैं. हिंडन नदी के आसपास के गांव में लगातार लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया जा रहा है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें कड़ी मशक्कत कर रही है. इसी कड़ी में बाढ़ में फंसी एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उसके परिवार का मंगलवार देर रात पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

दरअसल, बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि 100 वर्षीय एक महिला अपने परिवार के साथ बाढ़ की वजह से घर में फंसी हुई है. इस सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम और बिसरख पुलिस बोट लेकर रात में ही यूसुफपुर चक के शाहबेरी गांव में महिला के घर पहुंच गई. यहां तीन लोग घर में ही फंसे हुए थे.

एनडीआरएफ की टीम और पुलिस ने अजब देवी (100), प्रशांत (77) और 35 वर्षीय महिला को घर से बोट की मदद से बाहर निकाला. उसके बाद अस्थायी सुरक्षित आश्रय स्थल में पहुंचाया. रेस्क्यू किए जाने के बाद बुजुर्ग महिला ने एनडीआरएफ व पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि वह वहां सुरक्षित बाहर निकल पाएगी.

ग्रेटर नोएडा में हिंडन का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते डूब क्षेत्र में पड़ने वाली कॉलोनी और आसपास के गांवो में जलभराव हो गया है. पुलिस व प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. गौरतलब है कि अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को डूब क्षेत्र से बाहर निकाल कर अस्थायी सुरक्षित स्थलों में पहुंचाया जा चुका है. लेकिन अब पानी ज्यादा होने के चलते बोट के द्वारा लोगों को तलाश कर उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Delhi Flood: बाढ़ से बर्बाद हुए यमुना डूब क्षेत्र के रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट, फिर से शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

ये भी पढ़ें:Noida Flood: हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी-पानी हुआ नोएडा, 400 गाड़ियां डूबी, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details