दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विश्वकर्मा पूजा के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

पूरे देश में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के रूप में मनाया जाता है. साथ ही इसी तारीख को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी होता है. जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है.

Vishwakarma Puja
Vishwakarma Puja

By

Published : Sep 18, 2021, 12:46 PM IST

नई दिल्ली:शुक्रवार देर शाम विश्वकर्मा पूजा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को केक काटकर निगम पार्षद संजय ठाकुर के द्वारा मनाया गया. इस दौरान भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. बता दें कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के रूप में मनाया जाता है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भी होता है.

वहीं विश्वकर्मा पूजा के मौके पर निगम पार्षद संजय ठाकुर ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कलाकारों ने भजनों से कार्यक्रम में समा बांधा. वहीं कार्यक्रम के समापन के दौरान केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी मनाया गया.

विश्वकर्मा पूजा के साथ मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन

ये भी पढ़ें: PM मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, 2 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका

विश्वकर्मा पूजा और पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सैदुल्ला जाब वार्ड क्षेत्र में निगम पार्षद संजय ठाकुर ने भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के समापन के दौरान संजय ठाकुर ने केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की. उन्होंने कहा कि वह गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, कई योजनाएं चला रहे हैं, साथ ही देश में इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. हम प्रभु से कामना करते हैं कि प्रधानमंत्री सालों साल रहें और ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहें.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पार्षद ने मुफ्त में खिलाए छोले भठूरे

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में एक हफ्ते तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सेवा के कार्य भाजपा कार्यकर्ता करते नजर आ रहे हैं. जिसकी शुरुआत शुक्रवार से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details